नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार से आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत की है। यह 25 दिसंबर तक चलेगा।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज से भाजपा 'आत्मनिर्भर भारत' और 'हर घर स्वदेशी' अभियान देशभर में व्यापक रूप से शुरू करने जा रही है। यह 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी चीजों के महत्व पर जोर दिया है और उनके आह्वान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे देशभर में बढ़ावा देने का आग्रह किया है। भाजपा पूरे देश में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दे रही है, जिसका अर्थ अन्य उत्पादों को नज़रअंदाज़ करना नहीं है बल्कि अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। भाजपा घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने और इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। इस 90 दिन के सघन अभियान के तहत 20 हजार से ज्यादा कार्यक्रम होंगे। देश में एक हजार से ज्यादा मेले लगाए जाएंगे, संकल्प यात्रा भी निकाली जाएगी, सोशल मीडिया के माध्यम से भी स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों से आह्वान किया जाएगा। अभियान के तहत स्वदेशी रियल युवा सम्मेलन होगा, हस्तशिल्प का आयोजन होगा, स्वदेश कॉर्नर स्थापित किया जाएगा, वॉल राइटिंग का काम होगा।
अरुण सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 10 सदस्यों की समिति बनाई गई है। राज्य और जिला स्तर पर भी नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके तहत लोगों को स्वदेशी स्टिकर, कप, डायरी, पटका, टी शर्ट जैसी सामाग्री भी दी जाएगी। जिला स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी