धामी सरकार 27 जनवरी 2026 को मनाएगी पहला यूसीसी दिवस

25 Sep 2025 19:59:31
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फाइल चित्र।


- यूसीसी के अंतर्गत विवाह पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने पर फोकस

-यूसीसी दिवस के लिए जिलाधिकारी देंगे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सुझाव

- शत-प्रतिशत विवाह पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले ग्राम प्रधानों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून, 25 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार आगामी 27 जनवरी 2026 को पहला समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस मनाएगी। राज्य के सभी जिलाधिकारियों से यूसीसी दिवस के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं। प्रत्येक जिलों में विवाह का पंजीकरण अनिवार्य रूप से यूसीसी के अंतर्गत कराने और लाेगाें काे प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गुरुवार को सचिवालय में सचिव गृह शैलेश बगौली ने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान सचिव ने कहा कि आगामी 27 जनवरी 2026 को पहला यूसीसी दिवस मनाया जाएगा, इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में यूसीसी से संबंधित विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी विभिन्न मंचों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और उन्हें प्रोत्साहित करें कि अपने विवाह का पंजीकरण यूसीसी के अंतर्गत कराएं। सचिव ने यह भी कहा कि मानसून के बाद अब ग्राम स्तर तक फिर से यूसीसी से जुड़ी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और विशेष शिविर लगाए जाएं। जो ग्राम शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करें,उनके ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले तीन माह में शत-प्रतिशत विवाह पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।

बैठक में बताया गया कि विवाह पंजीकरण के क्षेत्र में बागेश्वर (63 प्रतिशत), चंपावत (60 प्रतिशत), रुद्रप्रयाग (58 प्रतिशत), पौड़ी गढ़वाल (50 प्रतिशत), उत्तरकाशी और चमोली (49 प्रतिशत) जिले अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्य जनपदों को भी इस दिशा में गति तेज करने की आवश्यकता है।

सचिव ने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से भी विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को और तेज़ करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों में यूसीसी पंजीकरण की प्रगति की जानकारी देते हुए क्षेत्र विशेष में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में भी बताया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Powered By Sangraha 9.0