फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल (केरल) ने जीता 64वां सुब्रोतो कप जूनियर बॉयज खिताब

25 Sep 2025 23:26:31
फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल (केरल) ने जीता 64वां सुब्रोतो कप जूनियर बॉयज खिताब


नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64वें सुब्रोतो कप जूनियर बॉयज़ (अंडर-17) फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई को 2-0 से पराजित किया। अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में तक्हेल्लाम्बा ने 20वें मिनट में पहला गोल दागा, जबकि आदिकृष्णा ने 62वें मिनट में गोल कर जीत पक्की कर दी।

फाइनल के बाद एयर चीफ़ मार्शल ए.पी. सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, चीफ़ ऑफ़ द एयर स्टाफ और सुब्रोतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर ओलंपियन और भारतीय शूटिंग टीम के सदस्य दिव्यांश सिंह पंवार बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे।

एयर चीफ़ मार्शल सिंह ने समापन समारोह में कहा कि सुब्रोतो कप भारतीय फुटबॉल की नई प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण मंच है और भविष्य में कई खिलाड़ी यहां से उभरकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने सभी श्रेणियों—जूनियर बॉयज़, जूनियर गर्ल्स और सब-जूनियर बॉयज के चैम्पियंस को बधाई दी और टूर्नामेंट को और बड़ा व बेहतर बनाने का संकल्प जताया।

इस खिताबी जीत के साथ विजेता टीम को ₹5 लाख और उपविजेता एमेनिटी पब्लिक स्कूल को ₹3 लाख की पुरस्कार राशि मिली। हारने वाले सेमीफ़ाइनलिस्ट्स को ₹75,000 और क्वार्टरफ़ाइनलिस्ट्स को ₹40,000-₹40,000 प्रदान किए गए।

व्यक्तिगत पुरस्कार:

- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (₹40,000): आदिकृष्णा (फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल)

- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (₹25,000): श्याम चौधरी (एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई)

- सर्वश्रेष्ठ कोच (₹25,000): सुनीर वी.पी. (फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल, केरल)

- फेयर प्ले अवार्ड (₹50,000): गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंडमान-निकोबार

- सर्वश्रेष्ठ स्कूल (₹40,000): एमेनिटी पब्लिक स्कूल, सीबीएसई

इस वर्ष जूनियर बॉयज़ कैटेगरी में कुल 75 मुकाबले खेले गए, जिन्हें दिल्ली के चार अलग-अलग मैदानों तेजस फुटबॉल ग्राउंड, अंबेडकर स्टेडियम, पिंटो पार्क और सुब्रोतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया।

जूनियर गर्ल्स (अंडर-17) कैटेगरी का खिताब असम के बेटकुची हाई स्कूल ने जीता, जबकि सब-जूनियर बॉयज (अंडर-15) कैटेगरी में मिनर्वा पब्लिक स्कूल, सीआईएससीई विजेता बना।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0