एनएसई पर पंजीकृत निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार, हर चार में से एक महिला

25 Sep 2025 16:44:31
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 25 सितंबर (हि.स)। देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यूनिक रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। एनएसई ने यह उपलब्धि 23 सितंबर को हासिल की है। एनएसई से जुड़े हर चार निवेशकों में से एक महिला है। पिछले बीते आठ महीने में ही एक करोड़ नए निवेशक इस मंच से जुड़े हैं। इस साल जनवरी में एनएसई ने 11 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक पंजीकृत निवेशक आधार 14 साल बाद एक करोड़ पर पहुंचा था। अगले एक करोड़ जोड़ने में करीब सात साल लगे। इसके बाद एक करोड़ जोड़ने में साढ़े तीन साल लगे और अगले एक करोड़ निवेशक सिर्फ एक साल से कुछ अधिक समय में जुड़ गए। एनएसई के गठन के 25 वर्ष होने पर मार्च, 2021 तक निवेशकों का आधार चार करोड़ पर था। इसके बाद हर छह-सात महीने में एक-एक करोड़ निवेशक जुड़ते गए। इसके पीछे डिजिटलीकरण, वित्तीय-प्रौद्योगिकी तक बढ़ती पहुंच, मध्यम वर्ग का विस्तार और नीतिगत सहयोगी कदम अहम कारण रहे हैं।

स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक 23 सितंबर तक एनएसई में कुल 23.5 करोड़ निवेशक खाते पंजीकृत थे। इनमें से 12 करोड़ विशिष्ट निवेशक हैं। इनकी औसत आयु 33 साल है, जो पांच साल पहले 38 साल थी। वहीं, करीब 40 फीसदी निवेशक 30 साल से कम आयु वर्ग के हैं। एनएसई के निवेशकों का विस्तार अब पूरे देश में हो गया है। यह देश के 99.85 फीसदी पिन कोड तक पहुंच चुका है। एनएसई के जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र 1.9 करोड़ निवेशकों के साथ शीर्ष स्‍थान पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश (1.4 करोड़) और गुजरात (1.03 करोड़) का स्थान है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 23 सितंबर तक एनएसई के मानक सूचकांक निफ्टी 50 ने सात फीसदी और निफ्टी 500 ने 9.3 फीसदी का रिटर्न दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0