चंडीगढ़, 25 सितंबर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने यहां के किरण थिएटर के पास सेक्टर-22 मार्केट में श्रमदान किया। इस मौके पर ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ पहल के अंतर्गत देशभर में केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के अधिकारियों और आम नागरिकों की सहभागिता के साथ अभियान चलाया गया।
मंत्री मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-22 की मार्केट में श्रमदान करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री द्वारा किया गया स्वच्छ भारत अभियान का जयघोष आज एक सफल जन आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छता केवल एक दिन का संकल्प नहीं, बल्कि इसे जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम एक उज्ज्वल, स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर