प्रो कबड्डी लीग-12 : यूपी योद्धाज ने बेंगलुरु बुल्स को टाई ब्रेकर में हराया

25 Sep 2025 23:15:31
प्रो कबड्डी लीग-12


जयपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। प्रो. कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में यूपी योद्धाज ने गुरुवार को खेले गए 49वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को टाई ब्रेकर में 6-5 से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का निर्धारित समय 36-36 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।

यूपी योद्धाज की यह इस सीजन में आठ मैचों में चौथी जीत है, जिससे उसके अब आठ अंक हो गए हैं। वहीं, बेंगलुरु बुल्स को 10 मुकाबलों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी। बुल्स को इस सीजन में अब तक खेले दोनों टाई ब्रेकर मैचों में हार मिली है।

मैच की शुरुआत में बेंगलुरु ने आशीष मलिक और अलीरैजा मीरजेई के दम पर बढ़त बनाई और पहले हाफ तक 20-19 से आगे रहा। यूपी के लिए भवानी राजपूत और गगन गौड़ा ने शानदार खेल दिखाया। दूसरे हाफ में भवानी की सुपर रेड और मजबूत डिफेंस से यूपी ने 31-26 की बढ़त हासिल की, लेकिन अंतिम मिनटों में अलीरैजा की सुपर रेड ने स्कोर 36-36 से बराबर करा दिया।

टाई ब्रेकर में भी रोमांचक जंग देखने को मिली। यहां यूपी ने डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन किया और 6-5 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। यूपी की जीत में भवानी राजपूत और गगन गौड़ा ने अहम भूमिका निभाई, जबकि बुल्स के लिए अलीरैजा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0