प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

25 Sep 2025 19:49:34
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद


जयपुर, 25 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर गुरूवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सहित देशभर के पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद किया।

मोदी ने राजस्थान में फलौदी से पप्पू देवी, कोटपूतली से धर्मेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ से जगदीश मेघवाल, जोधपुर से रामचन्द्र सिंह, भरतपुर से प्रेम सिंह कुंतल, बांसवाड़ा के अर्थुना से संघर्ष से संवाद किया।

इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा सांसद मदन राठौड़ उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Powered By Sangraha 9.0