अमेरिका में सरकारी शटडाउन की आहट, बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी के निर्देश

25 Sep 2025 13:42:31
व्हाइट हाउस के प्रबंधन और बजट कार्यालय के निदेशक रस वॉट।


वाशिंगटन (अमेरिका), 25 सितंबर (हि.स.)। व्हाइट हाउस प्रबंधन और बजट कार्यालय (ओएमबी) ने संघीय एजेंसियों को संभावित सरकारी शटडाउन की स्थिति में बड़े पैमाने पर छंटनी के दिशा-निर्देश दिए हैं। ओएमबी ने इसके लिए कर्मचारियों की संख्या में कमी की रूप-रेखा तैयार करने का निर्देश दिया है। खासतौर उन कर्मचारियों को लक्षित किया जाएगा, जिनको रखने के लिए कानूनी बाध्यता नहीं है।

अमेरिकी डिजिटल अखबार पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के आज रात एजेंसियों को जारी दिशा-निर्देश की प्रति कुछ समय पहले ही पॉलिटिको के हाथ लग गई। इन सरकारी दिशा-निर्देशों से अगले सप्ताह संभावित शटडाउन की आशंका बढ़ गई है। यह कदम हाल के दशकों में शटडाउन से निपटने के तरीकों में से एक है, मगर इसकी मार अस्थायी कर्मचारियों पर पड़ती थी। बावजूद इसके ऐसी नौबत आने पर कांग्रेस के मतदान करने और धन की बहाली के बाद इन कर्मचारियों को वापस बुला लिया जाता था।

इस बार ओएमबी निदेशक रस वॉट स्थायी कर्मचारियों की छंटनी के जरिये नौकरी में कटौती की धमकी का लाभ उठाकर कांग्रेस में डेमोक्रेट्स के साथ सरकारी खर्च को लेकर गतिरोध को और बढ़ा रहे हैं। ओएमबी की प्रति में लिखा है, जिन कार्यक्रमों को अनिवार्य विनियोजन से लाभ नहीं मिला, उन्हें शटडाउन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एजेंसियों को अपनी प्रस्तावित छंटनी योजना को ओएमबी को भेजने और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने को कहा गया है।

ओएमबी के एक अधिकारी के अनुसार छंटनी का सबसे अधिक प्रभाव सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर, पूर्व सैनिकों , सैन्य अभियान, कानून प्रवर्तन, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन, सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा और हवाई यातायात नियंत्रण विभाग पर पड़ेगा। यह दिशा-निर्देश ऐसे समय आया है, जब कैपिटल हिल में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स वित्तीय वर्ष 30 सितंबर को समाप्त होने से कुछ ही दिन पहले फंडिंग को लेकर गतिरोध में हैं। सदन ने 21 नवंबर तक संघीय कार्यों को जारी रखने के लिए एक अस्थायी खर्च उपाय पारित किया है, लेकिन सीनेट में डेमोक्रेट्स ने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि रिपब्लिकन एक द्विदलीय पैकेज पर बातचीत करने के लिए बातचीत की मेज पर आएं।

ओएमबी ने जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि अगर कांग्रेस 30 सितंबर से पहले एक साफ-सुथरा अस्थायी विधेयक सफलतापूर्वक पारित कर देती है, तो इस ई-मेल में बताए गए अतिरिक्त कदमों की जरूरत नहीं होगी। ओएमबी का यह कदम पिछले शटडाउन गतिरोध के दौरान कुछ डेमोक्रेट्स खासकर सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर की चेतावनी को सही साबित करता प्रतीत होता है। उस समय शूमर ने रिपब्लिकन पार्टी के एक लिखित व्यय विधेयक को पारित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने तर्क दिया था कि शटडाउन एक उपहार होगा। इसके जरिये ट्रंप और उनके डिप्टी महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं को अभी की तुलना में काफी तेजी से नष्ट कर सकेंगे।

शूमर ने इस विचार को त्यागते हुए इस महीने कहा कि संघीय एजेंसियों पर प्रशासन के हमले शटडाउन के साथ या उसके बिना भी बदतर होते जाएंगे, क्योंकि ट्रंप क़ानूनविहीन हैं। उन्होंने पॉलिटिको की रिपोर्ट देखने के बाद फिर यही बात दुहराई। उन्होंने कहा, यह कोई नई बात नहीं है और इसका सरकार को धन मुहैया कराने से कोई लेना-देना नहीं है। छंटनी के मामले में प्रशासन अदालत में टिक नहीं पाएगा। सदन के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज ने छंटनी की योजना की कड़ी आलोचना की है।

उल्लेखनीय है कि ओएमबी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के भीतर सबसे बड़ा कार्यालय है। यह कार्यालय कार्यकारी शाखा में राष्ट्रपति के एजेंडे को लागू करने के लिए जिम्मेदार होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0