काठमांडू, 25 सितंबर (हि.स.)। नेपाल में मतदान करने का अधिकार 18 वर्ष से घटकर 16 वर्ष किया गया है। जेन जी आंदोलन के बाद सरकार ने अधिक से अधिक युवाओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल कराने के लिए यह निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के गुरूवार को राष्ट्र के नाम संबोधन करने के तुरंत बाद निर्वाचन आयोग ने 16 वर्ष तक के युवाओं को मतदाता नामावली में पंजीकृत कराने के लिए सूचना जारी की है।
प्रधानमंत्री कार्की ने देश के नाम अपने संबोधन में जेन जी समूहों की मांग के मुताबिक मतदान करने के अधिकार की उम्र घटाने की घोषणा की थी। इसके तुरंत बाद निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए 16 वर्ष तक के सभी युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया है। अधिसूचना में कहा गया है कि 16 नवंबर तक 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवा अपने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जाकर अपना मतदाता पंजीकरण करा सकते हैं।
निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट के जरिए प्री रजिस्ट्रेशन कराने और बायोमैट्रिक तथा फोटो के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय या जिला प्रशासन कार्यालय में जाने का अनुरोध किया है।
जेन जी प्रदर्शन के बाद से युवाओं की मांग थी कि 16 वर्ष तक के युवाओं को मतदान का अधिकार दिया जाना चाहिए। इस समय दुनिया के सिर्फ 10 देशों में ही मतदान का अधिकार 16 वर्ष है, जिनमें ब्राजील, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, क्यूबा, माल्टा, इक्वाडोर, निकारागुआ जैसे देश शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास