सफदजंग अस्पताल में आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रतापराव

25 Sep 2025 19:51:31
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत  सफदरजंग अस्पताल का किया दौरा


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल में चल रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में शामिल हुए और लोगों से संवाद किया। ‘स्वच्छता सेवा अभियान’ के अंतर्गत अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी भी की। प्रतापराव जाधव ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग भाग लें और समाज के कार्यों से जुड़े। राज्य मंत्री जाधव ने प्रतिभागियों से आत्मीय संवाद किया, उनके समर्पण की सराहना की और इस प्रकार की जमीनी पहल को स्वास्थ्य और सशक्तिकरण बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने चिकित्सक, संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मी सहित 250 से अधिक समर्पित प्रतिभागियों को सफल अभियान के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर सफदरजंग अस्पताल के निदेशक, डॉ. संदीप बंसल ने औपचारिक रूप से स्वच्छता सेवा पहल का शुभारंभ किया, जिसके तहत अस्पताल के कई प्रमुख स्थानों—जैसे ओपीडी क्षेत्र, आईसीएमआर, हार्ट कमांड, वीएमएमसी और एसआईसी परिसर—को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाना है बल्कि समुदाय की भागीदारी और सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देकर स्वस्थ परिवारों और मजबूत समाज का निर्माण करना भी है। उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल लगातार स्वास्थ्य सेवा नवाचार और जनस्वास्थ्य जागरूकता का प्रमुख केंद्र बना हुआ है और राष्ट्रीय पहलों के साथ निकट समन्वय में काम करते हुए सुलभ एवं समावेशी चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित कर रहा है।

इसके अतिरिक्त, प्रतापराव जाधव ने कृमिनाशक अभियान का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को मिलेट्स, ओरल हाइजीन किट और सेनेटरी नैपकिन वितरित किए, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ किया जा सके। इस दिन आयोजित शिविर में महिला लाभार्थियों की संख्या प्रभावशाली 5,234 तक पहुंची, जो व्यापक सामुदायिक सहभागिता को दर्शाता है।

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान सरकार की समग्र स्वास्थ्य सेवा, मातृ कल्याण और सतत सामाजिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0