कोलकाता, 26 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के उत्तर हिस्से में प्रतिष्ठित संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा मंडप का उद्घाटन किया। सुबह 11:20 बजे पहुंचे शाह ने इस वर्ष की थीम ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का अवलोकन किया, जिसमें पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के आतंकवाद-विरोधी अभियान की झलक प्रस्तुत की गई है।
पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूजा उद्घाटन के बाद उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा, “इस चुनाव के बाद बंगाल में ऐसी सरकार बनेगी जो ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण करेगी। हमारा बंगाल फिर से सुरक्षित, सुजलाम-सुफलाम और शांत होगा।”
शाह ने भारी वर्षा और बिजली गिरने से हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष पहले ही इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुका है, ऐसे में शाह की टिप्पणी को राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
संतोष मित्रा स्क्वायर की इस पूजा के आयोजकों में भाजपा नेता और कोलकाता नगर निगम के सदस्य सजल घोष प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने वर्ष 2023 में भी इसी मंडप का उद्घाटन किया था, जब इसकी थीम राम मंदिर रखी गई थी। ------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर