बलोचिस्तान की खनिज संपदा पर अमेरिका ने पाकिस्तान से समझौता कर हारे हुए घोड़े पर दांव लगायाः मीर यार

26 Sep 2025 11:36:31
मीर यार बलोच का एक्स अकाउंट


क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 26 सितंबर (हि.स.)। बलोचिस्तान स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता मीर यार बलोच ने पिछले दिनों अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बलोचिस्तान की खनिज संपदा को लेकर हुए समझौते पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के भ्रष्ट जनरलों के साथ इस संबंध में समझौता कर एक हारे हुए घोड़े पर दांव लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने ट्रंप को दुर्लभ खनिज निकालने का झूठा आश्वासन देकर यह समझौता किया है। मीर यार बलोच ने यह प्रतिक्रिया 25 सितंबर को एक्स पोस्ट पर दी।

बलोच नेता मीर यार ने लिखा, '' बलूचिस्तान के खनिजों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का पाकिस्तान के भ्रष्ट जनरलों के साथ समझौता, एक हारे हुए घोड़े पर दांव लगाने और एक निरर्थक उद्यम में पैसा लगाने से कम नहीं है। जिस समय असीम मुनीर और शहबाज शरीफ डोनाल्ड ट्रंप को दुर्लभ खनिज निकालने के झूठे आश्वासन दे रहे थे, उसी समय बलोच स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा बल उन खनिज समृद्ध क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण घोषित कर रहे थे, जिससे पाकिस्तान का झूठ बेहद अपमानजनक तरीके से उजागर हो रहा था। ''

मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कल रात बलूच रक्षा और सुरक्षा इकाइयों ने सुरब और कलात के दो महत्वपूर्ण जिलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी चौकियां स्थापित कर दीं। कब्जा करने वाली सेना के दो वाहनों को हथियारों और रसद के साथ अपने कब्जे में ले लिया। बलोच ने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि बलोच आंदोलन मजबूत हो रहा है और कब्जा करने वाली संघीय सेना अपना प्रभावी नियंत्रण खो चुकी हैं।

उन्होंने अमेरिका के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए ट्रंप को सलाह दी कि वह पाकिस्तान के बजाय खनिज संपदा के असली मालिकों से सीधे बात करें। आपसी सम्मान, दीर्घकालिक साझेदारी और क्षेत्र के बेहतर भविष्य का निर्माण करने का यही एकमात्र तरीका है। बलोच ने कहा कि कपटी पाकिस्तान ने अपने निर्माण के बाद से दुनिया को धोखा के अलावा कुछ नहीं दिया है। एक ऐसा तथ्य है, जिसे अमेरिकी सैन्य प्रमुखों, नेताओं और यहां तक कि खुद ट्रंप ने भी बार-बार उजागर किया है।

मीर यार बलोच ने लिखा है, ''पाकिस्तान ने अतीत में हमेशा अमेरिकी हितों के खिलाफ काम किया है। वह भविष्य में भी ऐसा करेगा। वह अमेरिका को अंधेरे में रखते हुए केवल पंजाब और इस्लामाबाद के हितों की रक्षा करेगा।अमेरिकी हित से उसे कोई लेना देना नहीं है। '' बलोच नेता मीर यार ने खनिज संपदा के सौदे का पर विचार कर रही सरकारों और निगमों को सलाह दी है कि बलोचों की सहमति के बिना ऐसा हर प्रयास नाजायज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0