दुबई, 26 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से मिली 11 रन की हार के बाद बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने टीम की कमजोरियों पर खुलकर बात की। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।
सिमंस ने कहा कि मैच का टर्निंग पॉइंट तीन आसान कैच छोड़ना रहा। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम 51 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी। इसी दौरान नुरुल हसन और मेहदी हसन ने शाहीन शाह अफरीदी का कैच टपकाया। अफरीदी ने इसके बाद 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन जोड़े और पाकिस्तान को लय दिलाई। वहीं, परवेज इमोन ने मोहम्मद नवाज का कैच छोड़ा जब वह शून्य पर थे, जबकि नवाज ने बाद में 15 गेंदों पर 25 रन बनाए।
सिमंस ने मैच के बाद कहा,जब हमने शाहीन और नवाज के कैच छोड़े, तभी मैच बदल गया। उससे पहले हमारे पास पूरा नियंत्रण था। दुबई की फ्लडलाइट्स को बहाना नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि ये मौके मुश्किल नहीं थे।
कोच ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजों ने गलत शॉट चयन किया। टीम ने जरूरत से ज्यादा बड़े शॉट खेलने की कोशिश की और विकेट गंवाए। उन्होंने स्वीकार किया कि कप्तान लिटन दास की गैरमौजूदगी भी टीम को भारी पड़ी।
उन्होंने कहा, हमें यह मैच किसी भी ओवर में खत्म करने की जल्दी नहीं थी, बस जीतना था। लेकिन खराब फैसले लिए गए। हमने इसी पिच पर श्रीलंका के खिलाफ 169 रन का पीछा किया था, तब बल्लेबाजों ने समझदारी दिखाई थी। लिटन और तंजीद जैसे बल्लेबाजों की कमी हमें खली।
बांग्लादेश की टीम पर लंबे समय से स्ट्राइक रेट कम होने का आरोप लगता रहा है। इस पर सिमंस ने कहा कि खिलाड़ी अब धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं, लेकिन असली समस्या साझेदारी न बना पाना रही।
उन्होंने कहा, हमारे पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है, छक्के मारने की ताकत है, लेकिन हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करके साझेदारी निभानी होगी।
टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में मेहदी हसन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। सिमंस ने इस फैसले का बचाव किया और कहा कि यह रणनीतिक कदम था ताकि वह पावरप्ले में तेज गेंदबाजों का सामना कर सकें। हालांकि मेहदी सिर्फ 11 रन ही बना पाए।
भले ही पाकिस्तान के खिलाफ हार ने बांग्लादेश की एशिया कप यात्रा समाप्त कर दी हो, लेकिन सिमंस ने कुछ सकारात्मक पक्ष भी गिनाए।
उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट से सबसे बड़ी सकारात्मक बात सैफ हसन का प्रदर्शन रहा। इसके अलावा हमारे गेंदबाज हर मैच में शानदार रहे।
बांग्लादेश ने इस अभियान में अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराया, लेकिन भारत और पाकिस्तान से लगातार हारने के बाद उनका सफर यहीं समाप्त हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे