पहला बीएफआई कप चेन्नई में, टूर्नामेंट के जरिए नेशनल कैंप के लिए चुने जाएंगे मुक्केबाज

26 Sep 2025 17:09:31
प्रतिकात्मक चित्र


नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। मुक्केबाजों को नेशनल कैंप में शामिल होने का स्पष्ट मार्ग प्रदान करने के उद्देश्य से बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) पहला बीएफआई कप चेन्नई में 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों के लिए 10-10 वेट कैटेगरी होंगी और गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाले मुक्केबाज सीधे एलीट नेशनल कैंप में शामिल होंगे।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “भारतीय बॉक्सिंग निश्चित रूप से ऊँचाईयों की ओर बढ़ रही है और बीएफआई खिलाड़ियों-केंद्रित दृष्टिकोण अपना परिणाम दिखा रहा है। बीएफआई कप इस दिशा में एक और कदम है। यह टूर्नामेंट युवा मुक्केबाजों को अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर देगा और नेशनल टीम में प्रवेश का मार्ग खोलेगा। साथ ही, अनुभवी मुक्केबाज अपनी तैयारी का परीक्षण कर सकेंगे और नई प्रतिभाओं की पहचान में मदद मिलेगी।”

प्रतियोगिता में आठवें एलीट नेशनल्स में शीर्ष आठ स्थान हासिल करने वाले राज्य इकाइयों/बोर्ड्स के खिलाड़ी एक-एक मुक्केबाज भेज सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रोहतक और होस्ट राज्य तमिलनाडु से भी खिलाड़ी भाग लेंगे।

बीते दो एलीट नेशनल चैंपियनशिप, 2024 व 2025 एशियाई अंडर-22 चैंपियनशिप, 2022 से अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, गोवा और उत्तराखंड नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट और 6वें यूथ नेशनल्स के प्रतिभागी भी इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0