भारत का आतंकवाद के दोहरे मानदंड पर प्रहार

26 Sep 2025 06:12:31
न्यूयॉर्क में भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के अवसर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते। फोटो -विदेशमंत्री जयशंकर के एक्स हैंडल से


न्यूयॉर्क में भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के अवसर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते। फोटो -विदेशमंत्री जयशंकर के एक्स हैंडल से


-जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र पर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में सुनाई खरी-खोटी

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर दोहरे मानदंड अपनाने वाले राष्ट्रों को नसीहत दी। हालांकि उन्होंने इस संदर्भ में किसी का भी नाम नहीं लिया। जयशंकर ने आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के अवसर पर आयोजित इस बैठक की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की।

जयशंकर ने कहा, '' राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर अंतरराष्ट्रीय स्थिति में जी-20 सदस्यों की विशेष जिम्मेदारी है कि वे इसकी स्थिरता को मजबूत करें और इसे और अधिक सकारात्मक दिशा दें।'' उन्होंने कहा कि आतंकवाद विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है। दुनिया आतंकवाद के प्रति न तो सहिष्णुता दिखाए और न ही सहयोग दे। जयशंकर ने कहा कि जो लोग किसी भी मोर्चे पर आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं, वे समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बड़ी सेवा करते हैं।

विदेशमंत्री जयशंकर ने इसके अलावा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की बदलती दुनिया को ग्लोबल वर्क फोर्स की जरूरत है। कोई इस हकीकत को नकार नहीं सकता कि राष्ट्रीय जनसांख्यिकी के कारण कई देशों में ग्लोबल वर्क फोर्स की मांग पूरी नहीं हो पाती। जयशंकर की यह टिप्पणी व्यापार और टैरिफ चुनौतियों के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पर सख्त रुख के बीच आई है, जिसमें एच-1बी वीजा पर 1,00,000 डॉलर का नया शुल्क शामिल है। विदेशमंत्री ने कहा कि पिछले तीन-चार साल में दुनिया आपूर्ति शृंखला और उत्पादन के स्रोतों को लेकर चिंतित थी। अब हमें बाजार तक पहुंच की अनिश्चितता से भी खुद को बचाना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0