नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स)। पीयूष गोयल के नेतृत्व में अमेरिका गए प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने के लिए बातचीत को जारी रखने का फैसला किया है। हालांकि, ये समझौता कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि पीयूष गोयल के नेतृत्व में अमेरिका गया भारतीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों के दौरे के बाद 24 सितंबर को स्वदेश लौट आया है। उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते और निवेश संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से कई उपयोगी चर्चाएं कीं। मंत्रालय ने कहा कि इस चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) को जल्द ही अंतिम रूप देने के लिए बातचीत को जारी रखने का फैसला लिया है।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने संयुक्त राज्य अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि, राजदूत जैमीसन ग्रीर और भारत में नियुक्त होने वाले अमरीकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ बैठकें कीं। द्विपक्षीय व्यापार मामलों पर अमरीकी सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों के अलावा प्रतिनिधिमंडल ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर अमेरिका स्थित प्रमुख व्यवसायों और निवेशकों के साथ चर्चा की।
अमेरिका यात्रा के दौरान उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने समझौते के विभिन्न पहलुओं पर अमेरिकी सरकार के साथ सकारात्मक बैठकें कीं। दोनों पक्षों ने समझौते की संभावित रूपरेखा पर विचारों का आदान-प्रदान किया और परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते के शीघ्र होने के उद्देश्य से वार्ताओं को जारी रखने पर सहमित व्यक्त की। इसके अलावा इस दौरान व्यवसायों और निवेशकों के साथ हुई बैठकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं। व्यापारिक नेतृत्व ने भारत की विकास गाथा में विश्वास जताया और भारत में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को तेज करने की इच्छा व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर