कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन सितारों में गिने जाते हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह इंडस्ट्री के टॉप-फीस लेने वाले और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। अब कार्तिक ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में अपना नया ऑफिस खरीदा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने अपने माता-पिता माला और मनीष के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी में 13 करोड़ रुपये की कीमत वाला शानदार ऑफिस स्पेस खरीदा है। सितंबर 2025 में यह डील फाइनल हुई थी। लगभग 1,905 वर्ग फीट में फैले इस ऑफिस में तीन कार पार्किंग की सुविधा भी शामिल है। कार्तिक ने इसके लिए 78 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की है। इस नए दफ्तर का नाम सिग्नेचर बाय लोटस है।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अनन्या पांडे के साथ नजर आएगी, जहां दर्शकों को रोमांस के साथ कॉमेडी का मजेदार तड़का भी देखने को मिलेगा। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे