नेपाल में माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति भंग, प्रचंड ने छोड़ा अध्यक्ष पद

26 Sep 2025 19:13:31
माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड


काठमांडू, 26 सितंबर (हि.स.)। नेपाल में 8 और 9 सितंबर को हुए युवाओं के आंदोलन का असर राजनीतिक दलों पर दिखने लगा है। राजनीतिक दलों में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बाद शुक्रवार को माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति को भंग कर दिया गया है। अब नए नेतृत्व के लिए दिसंबर में पार्टी का विशेष महाधिवेशन बुलाया गया है।

काठमांडू में आज पार्टी की सातवीं केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान यह कदम पार्टी अध्यक्ष पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' के प्रस्ताव के बाद उठाया गया है। केंद्रीय समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रचंड ने कहा कि समिति को भंग कर दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार पार्टी दिसंबर में एक विशेष सम्मेलन बुलाएगी। बैठक में प्रचंड के समन्वय के तहत एक सम्मेलन आयोजन समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया।

केंद्रीय समिति भंग करने के बाद प्रचंड ने कहा है कि वह अब माओवादी के अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन अब पार्टी की विशेष सम्मेलन आयोजन समिति के समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0