उत्तरकाशी: आईटीबीपी के जवानों ने दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रैक में शामिल कालिंदीखाल-बद्रीनाथ ट्रैक पार किया

26 Sep 2025 14:02:32
दुनिया के सबसे ऊंचे कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक को आईटीबीपी जवानों ने किया पार


उत्तरकाशी, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के 15 जवानों ने फ्रंटियर-स्तर ट्रैकिंग अभियान 'हिमादी' के तहत 19,495 फीट ऊंचे और 111 किमी लंबे कालिंदीखाल-बद्रीनाथ ट्रैक को पार कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। दल ने 16 सितंबर को नेलांग घाटी से अभियान शुरू किया था।

टीम को गाइड कर रहे आईटीबीपी 35वीं वाहिनी के पर्वतारोहण विशेषज्ञ भानुप्रताप सिंह ने बताया सबसे कठिन मार्ग तय हो चुका है और दल अब 6 अक्टूबर को बद्रीनाथ पहुंच जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि आईटीबीपी 35वीं वाहिनी के उप सेनानी दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियान दल ने गंगोत्री धाम और बद्रीनाथ धाम को जोड़ने वाले इस चुनौतीपूर्ण ट्रैक को पूरा किया। उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित कालिंदीखाल-बद्रीनाथ ट्रैक पर बर्फीले तूफान, हिमस्खलन के खतरे, ग्लेशियरों की दरारों, ऑक्सीजन की कमी और तीव्र ठंड जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर जवानों ने साहस, धैर्य, पर्वतारोहण कौशल और टीमवर्क से यह कठिन रास्ता पार किया।

आईटीबीपी के इस अभियान ने साबित किया कि जवान न केवल राष्ट्र की सुरक्षा में अग्रणी हैं, बल्कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और जीवटता के भी उदाहरण हैं। यह उपलब्धि पर्वतारोहण के क्षेत्र में उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति को दर्शाती है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Powered By Sangraha 9.0