जुबीन गर्ग को समर्पित होगा महिला वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच

26 Sep 2025 19:46:33
बीसीसीआई का संवाददाता सम्मेलन।


गुवाहाटी, 26 सितम्बर (हि.स.)। आगामी 30 सितम्बर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का उद्घाटन दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की स्मृति को समर्पित रहेगा। इस विशेष अवसर पर एसीए क्रिकेट स्टेडियम, वर्षापाड़ा में आयोजित होने वाले मैच के लिए पांच हजार टिकट जुबीन गर्ग के चाहने वालों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में संगीत की महफ़िल सजेगी, जिसमें अंगराग महंत (पापोन), जय बरुवा, श्रेया घोषाल और शिलांग क्वायर बैंड अपने सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

इस संबंध में वर्षापाड़ा स्थित एसीए क्रिकेट स्टेडियम में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीसीसीआई के सचिव देबोजीत सैकिया ने उपरोक्त जानकारी दी। इस मौके पर एसीए के सचिव भी मौजूद थे। बीसीसीआई के सचिव देवोजीत सैकिया ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह आयोजन जुबीन गर्ग की अमर यादों को सलाम करने का प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0