ऑस्ट्रेलिया की अंडर-21 टीम ने भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को 5-0 से हराया

27 Sep 2025 16:04:32
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का दृश्य


कैनबरा, 27 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-21 टीम के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला राष्ट्रीय हॉकी सेंटर कैनबरा में शनिवार को खेला गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मेकायला जोन्स (10’, 11’, 52’), सामी लव (38’), और मिगालिया हाउवेल (50’) ने गोल किया।

पहले मैच में 2-3 की करीबी हार झेलने वाली भारतीय टीम इस मैच में वापसी की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। मेकायला जोन्स ने 10वें और 11वें मिनट में लगातार दो गोल करके भारत को शुरुआती दबाव में डाल दिया।

भारतीय डिफेंडर्स ने दूसरे क्वार्टर में अपनी रेखा मजबूत की और ऑस्ट्रेलिया को आगे बढ़ने से रोका। गोलकीपर और डिफेंडर्स ने मिलकर लगातार दबाव का सामना किया। भारत ने कुछ हमले किए, लेकिन गोल नहीं कर सके।

दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने दबाव बनाए रखा। 38वें मिनट में सामी लव ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। भारत ने कुछ तेजी से काउंटर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

चौथे क्वार्टर में मिगालिया हाउवेल (50’) ने गोल कर मैच लगभग तय कर दिया, और 52वें मिनट में मेकायला जोन्स ने हैट्रिक पूरी कर भारत को 5-0 से मात दी। भारत ने मजबूत प्रदर्शन किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की क्लिनिकल फिनिशिंग के सामने टिक नहीं पाया।

भारतीय जूनियर टीम का यह दौरा एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2025 के लिए महत्वपूर्ण तैयारी का हिस्सा है, जो इस दिसंबर चिली के सैंटियागो में खेला जाएगा।

भारत का अगला मुकाबला इसी टीम से 29 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0