एचडीएफसी बैंक की दुबई शाखा को स्थानीय नियामक ने नए ग्राहक जोड़ने से रोका

27 Sep 2025 16:47:31
एचडीएफसी बैंक के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 27 सितंबर (हि.स)। एचडीएफसी बैंक की दुबई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र (डीआईएफसी) शाखा को स्थानीय नियामक ने नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उसने दुबई वित्तीय सेवा प्राधिकरण (डीएफएसए) के नोटिस का अनुपालन करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। बैंक ने कहा है कि उसे इससे कोई खास असर नहीं दिख रहा है। हालांकि, एचडीएफसी बैंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदार कथित उल्लंघनों का सटीक विवरण अभी स्पष्ट नहीं है।

स्‍टॉक एक्‍सेंचज को शुक्रवार देर शाम दी जानकारी में एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि उसे डीएफएसए से निर्णय नोटिस मिला है, जिसमें डीआईएफसी शाखा के द्वारा आउटलेट में शामिल न किए गए ग्राहकों को दी जाने वाली वित्तीय सेवाओं और दुबई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय शाखा में ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग से संबंधित कथित उल्लंघनों की ओर इशारा किया गया है।

बैंक ने खुलासा किया कि उसे ग्राहकों से संपर्क करने से भी रोक दिया गया है, लेकिन उसने यह भी कहा कि वह मौजूदा ग्राहकों को सेवाएं देना जारी रख सकता है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि डीआईएफसी शाखा में संयुक्त खातों सहित 1,489 ग्राहक हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0