एनटीपीसी ने सौंपा 3,248 करोड़ के अंतिम लाभांश का चेक

27 Sep 2025 16:39:31
बिजली मंत्री मनोहर लाल को अंतिम लाभांश का चेक सौंपते एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह


नई दिल्‍ली, 27 सितंबर (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ने सरकार को 3,248 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिजली मंत्रालय को अंतिम लाभांश का भुगतान किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने निदेशक मंडल के साथ 25 सितंबर को बिजली सचिव पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को 3,248 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का चेक सौंपा।

एनटीपीसी की ओर से सौंपी गई यह राशि नवंबर 2024 में 2,424 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम लाभांश और फरवरी 2025 में दिए गए 2,424 करोड़ रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है। इस तरह पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भुगतान किया गया कुल लाभांश 8,096 करोड़ रुपये है, जो 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 8.35 रुपये बैठता है। यह लगातार 32वां वर्ष है, जब एनटीपीसी लिमिटेड ने लाभांश का भुगतान किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0