इंदौर में दो दिवसीय राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह का शुभारंभ

27 Sep 2025 23:12:31
लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता


- संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लॉय और पार्श्व गायक सोनू निगम को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान

इंदौर, 27 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्रतिष्ठा प्रसंग राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण एवं संगीत संध्या का शनिवार देर शाम इंदौर में भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य कार्यक्रम रविवार, 28 सितम्बर को होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लॉय और पार्श्व गायक सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे।

समारोह में शनिवार की शाम आयोजित अमर लता हमारी लता… सुगम-संगीत संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रमुख कलाकार सृष्टि जगताप, निष्ठा कंडारा, शुभ्रा अग्निहोत्री, मानसी पाण्डे, साना जैन, गुरुषा दुबे, स्वरांश पाठक, कार्तिक जोशी, अपर्णा सेन, सनाया दहाले, मोना ठाकुर और हर्षद शेंवगांवकर द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।

इससे पहले, लता मंगेशकर सभागार शनिवार को राज्य स्तरीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमश: राधिका मिश्रा, संजोत सिंह गंभीर और अपर्णा सेन रहें। सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमश: हिमांश खरारे, राशि घनसेला और देवांश मिश्रा रहें। दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक डॉ. राजेश केलकर, डॉ. कुणाल इंगले (दोनों मुम्बई) और डॉ. ब्रजेश मिश्र (वाराणसी) थे। सभी प्रतियोगियों ने कोई एक गीत, गजल, भजन एवं लोक संगीत में से किसी भी एक विधा में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शासकीय संगीत महाविद्यालय इंदौर के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

समारोह में 28 सितम्बर को वर्ष 2024 के लिए सुविख्यात संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लॉय (मुम्बई) एवं वर्ष 2025 के लिए सुप्रतिष्ठित पार्श्व गायक सोनू निगम (मुम्बई) को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित किया जायेगा। अलंकरण के उपरान्त संगीत संध्या का आयोजन होगा, जिसमें पार्श्व गायक अंकित तिवारी एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के पहले दिन आज लता मंगेशकर सुगम संगीत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0