दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'ओजी' की हालत नाजुक

27 Sep 2025 15:43:31
पवन कल्याण - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण लंबे समय से अपनी फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'जवान', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'छावा' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। लेकिन दूसरे दिन फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा और कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली, जो पहले दिन के आंकड़ों का लगभग आधा भी नहीं रही।

फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग देकर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आने पर कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन केवल 19.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 63.75 करोड़ रुपये था। इसके अलावा प्री-सेल्स से फिल्म ने 21 करोड़ रुपये पहले ही कमा लिए थे। इस तरह, 'दे कॉल हिम ओजी' अब तक भारत में कुल 104 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

'दे कॉल हिम ओजी' के जरिए इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और उनका आगमन बेहद जोरदार रहा है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान की एक्टिंग को भी दर्शकों और समीक्षकों दोनों की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। इमरान ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, और उनका दमदार अवतार देखकर दर्शकों ने तालियां और सीटियां बजाकर उनका उत्साह व्यक्त किया। फिल्म के क्लाइमैक्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रभाव छोड़ती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0