रूस को संयुक्त राष्ट्र की एविएशन काउंसिल में जगह नहीं मिली

27 Sep 2025 21:23:31
रूस को संयुक्त राष्ट्र की एविएशन काउंसिल में जगह नहीं मिली


मॉन्ट्रियल, 27 सितम्बर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) की गवर्निंग काउंसिल में रूस को दोबारा जगह बनाने की कोशिश असफल रही। 36 देशों की इस परिषद में चुने जाने के लिए आवश्यक समर्थन रूस को नहीं मिल सका।

आईसीएओ की यह बैठक 03 अक्टूबर तक मॉन्ट्रियल में चलेगी। परिषद वैश्विक नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानकों को तय करती है और इसमें सदस्य देशों की अहम भूमिका होती है।

रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद काउंसिल के पहले हिस्से में अपनी सीट गंवा दी थी, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और ब्राजील जैसे प्रमुख देश शामिल हैं। इस बार भी पर्याप्त वोट न मिलने के बाद रूसी प्रतिनिधि ने पुनः मतदान की मांग की।

रूस पर यूक्रेन युद्ध के अलावा वैश्विक नेविगेशन और जीपीएस सिस्टम में व्यवधान डालने का आरोप भी है, जिसे मॉस्को खारिज करता है। अमेरिका ने रूस को अंतरराष्ट्रीय समझौतों और मानकों का “सबसे बड़ा उल्लंघनकर्ता” बताया और कहा कि उसकी मौजूदगी वैश्विक हवाई सुरक्षा के लिए खतरा है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0