जगदलपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चार अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास लगभग तय माना जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होंगे। साथ ही वे लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, विधायक और सांसद भी बस्तर दशहरा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि बस्तर सांसद और दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप समेत अन्य सदस्यों ने कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की थी और उन्हें बस्तर के प्राचीन दशहरा पर्व समारोह में शामिल होने न्योता दिया था। शाह ने इस पर्व में आने की हामी भरी थी। अब प्रशासन भी तैयारियों में जुट चुका है। हालांकि बस्तर में शाह का और कौन-कौन सा कार्यक्रम होगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है।
अमित शाह ने एक्स पर लिखा-आने के लिए उत्सुक हूंइसी बीच अमित शाह ने 'एक्स' पर लिखा कि नक्सलवाद से मुक्त और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूम-धाम से मना रहा है। आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में आने का निमंत्रण मिला है, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे