नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन रविवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति पटना में उन्मेष - अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के तीसरे संस्करण के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित श्री चामुंडा देवी मंदिर भी जाएंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार