मुंबई, 27 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने शनिवार को बताया कि आगामी २४ घंटों के लिए रायगढ़ जिले और पुणे घाट क्षेत्र में रेड अलर्ट और अन्य आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इनमें पालघर, ठाणे, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर जिलों के साथ-साथ सातारा घाट और कोल्हापुर घाट क्षेत्र में शामिल हैं। इस सूचना से आपातकाल प्रबंधन विभाग ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है।
आपातकाल प्रबंधन विभाग ने आज पत्रकारों को बताया कि सचेत एप के माध्यम से इन जिले के लोगों को अग्रिम चेतावनी दी जा रही है और केंद्रीय संगठन, भारत मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र से लगातार संपर्क करके सभी जिलों में आगामी मौसम पूर्वानुमान की जानकारी प्रसारित की जा रही है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोलापुर जिले में, सीना नदी वडकबल में चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। जबकि भीमा नदी टाकली में चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। सीना नदी का जलस्तर बढऩे के कारण स्थानीय टीमों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों को तैनात किया गया है। आवश्यकतानुसार नागरिकों को निकालने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रबंधन विभाग ने बताया कि अहिल्यानगर जिले के जामखेड तहसील में भारी बारिश हुई है और सुबह 9.30 बजे से खैरी बांध से 16,743 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। आवश्यकतानुसार नागरिकों को निकालने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। जामखेड तालुका में दर्दवाड़ी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर जामखेड से खारदा तक यातायात बंद कर दिया गया है। धाराशिव जिले में, भारी बारिश के कारण परंदा और भूम में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, इसलिए आवश्यकतानुसार लोगों को निकालने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। एहतियाती कदम के तौर पर, पुणे से एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी गई हैं।
बीड जिले में, 20 हलकों में भारी बारिश (65 मिमी) दर्ज की गई है, इसलिए आवश्यकतानुसार लोगों को निकालने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लातूर जिले में औसतन 75.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है और अहमदपुर तहसील में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। चिल्खा बैराज पर चार लोगों को बचाने के लिए एक स्थानीय टीम की मदद से बचाव अभियान जारी है। एहतियात के तौर पर जिले में 60 सडक़ें बंद कर दी गई हैं। साथ ही, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम नांदेड़ से लातूर, अहमदपुर भेजी जा रही है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में लातूर जिले में 75.3 मिमी, हिंगोली में 66.2 मिमी, परभणी में 54.9 मिमी, धाराशिव में 54.5 मिमी और गढ़चिरौली जिले में 53.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही वर्धा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और नांदेड़ में आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि वर्धा में एक व्यक्ति घायल हो गया है। भारी बारिश से बाधित जिलों में जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव