भारी बारिश से प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाएगा : मुख्यमंत्री फडणवीस

27 Sep 2025 22:20:31
फोटो: सोलापुर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 27 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को जलगांव में कहा कि सूबे में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाएगा और इसमें किसी भी नियम को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जलगांव एयरपोर्ट पर जिले के प्रभावित तहसीलों के किसानों से बातचीत कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि प्रभावित किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रशासन को निर्देश दिया है कि नुकसान के मानदंडों के संदर्भ में किसी को भी रोके बिना सभी तक मदद पहुंचनी चाहिए। मुआवजे के लिए केवल नुकसान का रिकॉर्ड आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों ने खुद नुकसान की तस्वीरें ली हैं, तो भी उन्हें स्वीकार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में सरकार को नुकसान के संबंध में पंचनामा रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनके लिए सरकार पहले ही 2,300 करोड़ रुपये दे चुकी है और अन्य क्षेत्रों की पंचनामा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग मंत्री और जिले के पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, कपड़ा मंत्री संजय सावकारे, विधायक सुरेश भोले, मंगेश चव्हाण, किशोर पाटिल, अमोल जावले, जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल कर्णवाल और अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0