- चार कारोबारी दिनों में होगी 26 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग
नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह कम से कम 20 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 4 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 16 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए 14 आईपीओ में भी इस सप्ताह बोली लगाई जा सकेगी। इस सप्ताह नए आईपीओ की बमबारी होने के साथ ही लिस्टिंग के मोर्चे पर भी जमकर हलचल रहने वाली है। सोमवार से शुरू हो रहे इस सप्ताह 26 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे। इनमें से सिर्फ 30 सितंबर को ही 9 कंपनियों के और 1 अक्टूबर को 8 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 29 सितंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में ग्लौटिस लिमिटेड का 307 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ 1 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 120 रुपये से लेकर 129 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 114 शेयर का है। ग्लौटिस लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसी दिन मेनबोर्ड सेगमेंट का ही ओम फ्रेट फॉरवार्डर्स का 122.31 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ भी 3 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 128 रुपये से लेकर 135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 111 शेयर का है। ओम फ्रेट फॉरवार्डर्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
29 सितंबर को ही फैबटेक टेक्नोलॉजीज का 230.35 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ 1 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 181 रुपये से लेकर 191 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 75 शेयर का है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई और एनएसई पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
मेनबोर्ड सेगमेंट के अलावा एसएमई सेगमेंट का ढिल्लन फ्रेट कैरियर का 10.08 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ 1 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 72 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। ढिल्लन फ्रेट कैरियर के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
सोमवार को ही ओम मेटालॉजिक का 25.35 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ 1 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 86 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। ओम मेटालॉजिक के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
29 सितंबर को ही विजय पीडी स्यूटिकल्स का 19.25 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में भी 1 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 4,000 शेयर का है। विजय पीडी स्यूटिकल्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसके अलावा सोढानी कैपिटल्स का 10.71 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ 1 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 51 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। सोढानी कैपिटल्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
सप्ताह के पहले दिन ही चिरहरित लिमिटेड का 31.07 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 21 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 6,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसी दिन सुबा होटल्स का 75.47 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में भी 1 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 105 रुपये से लेकर 111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। सुबा होटल्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 30 सितंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में एडवांस एग्रोलाइफ का 192.86 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ 3 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 95 रुपये से लेकर 100 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 150 शेयर का है। एडवांस एग्रोलाइफ के शेयर 8 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
इसी दिन सनस्काई लॉजिस्टिक्स का 16.84 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 46 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 3,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
सप्ताह के दूसरे दिन ही इनफिनिटी इन्फोवे का 24.42 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ 3 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 147 रुपये से लेकर 155 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। इनफिनिटी इन्फोवे के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसी दिन जेलियो ई-मोबिलिटी का 78.34 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 129 रुपये से लेकर 136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
मंगलवार को ही वालप्लास्ट टेक्नोलॉजीज का 28.09 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 51 रुपये से लेकर 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसी दिन शिपवेव्स ऑनलाइन का 56.35 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ में 6 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 10,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 9 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
सप्ताह के दूसरे दिन ही श्लोका डाईज का 65.30 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 6 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 95 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 9 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
30 सितंबर को ही मुनीष फोर्ज लिमिटेड का 73.92 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 91 रुपये से लेकर 96 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसी दिन बीएजी कन्वरजेंस का 48.72 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ 3 अक्टूबर को बंद होगा। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 82 रुपये से लेकर 87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
मंगलवार को ही शील बायोटेक का 34.02 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 3 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 59 रुपये से लेकर 63 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। शील बायोटेक के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
इसके अलावा इसी दिन ग्रीनलीफ इनवायरोटेक का 21.90 करोड़ रुपये का आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 6 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए 136 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 9 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
अगर अगले सप्ताह शेयर बाजार में होने वाली लिस्टिंग की बात करें को इस सप्ताह लिस्टिंग के लिए भी कंपनियों की काफी लंबी लिस्ट है। सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह में पहले दिन 29 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर प्राइम केबल इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग होगी। इसके अगले दिन 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशनंस, जारो इंस्टीट्यूट, शेषसाई टेक्नोलॉजीजी और आनंद राठी शेयर्स की लिस्टिंग होगी। इसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर भारत रोहन एयरबॉर्न इनोवेशंस, एप्टस फार्मा और ट्रू कलर्स के शेयरों की लिस्टिंग के जरिये शुरुआत होगी। वहीं एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस और इकोलाइन एक्जिम के शेयर लिस्ट होंगे।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 1 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज और बीएमडब्लू वेंचर्स के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। इसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सॉल्वेक्स एडिबल्स, सिस्टेमैटिक इंडस्ट्रीज, प्रारूह टेक्नोलॉजीज और जस्टो रियलफिनटेक के शेयर लिस्टिंग के साथ स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे। वहीं एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर गुरु नानक एग्रीकल्चर के शेयरों की लिस्टिंग होगी। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर जिंकुशल इंडस्ट्रीज और ट्रूऑल्ट बायोइनर्जी की लिस्टिंग होगी। इसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर तेलगे प्रोजेक्ट्स, इयरकार्ट, गुजरात पी-नट और चैटरबॉक्स टेक्नोलॉजीज के लिस्ट होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक