नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाने वाला यह फाइनल मुकाबला रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है।
मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हो चुके हैं जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरों के बीच टीम आंशिक बदलाव के साथ आज मैदान में उतर सकती है जबकि पाकिस्तानी टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश