आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप: अनुष्का ठोकुर ने जीता दूसरा स्वर्ण, एड्रियन कर्माकर को रजत पदक

28 Sep 2025 17:56:32
अनुष्का ठोकुर (बीच में) (फोटो- एनआरएआई)


नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। जूनियर एशियन चैंपियन अनुष्का ठोकुर ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रतियोगिता का दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने पहले दिन राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद अब 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर महिला स्पर्धा में स्वर्ण पर कब्जा जमाया।

नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चौथे दिन खेले गए फाइनल में अनुष्का ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुरुषों की जूनियर 3पी स्पर्धा में भारत के एड्रियन कर्माकर ने रजत पदक जीता, जबकि खिताब व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) दिमित्री पिमेनोव के नाम रहा। एआईएन शूटरों के लिए यह खास दिन रहा, जिन्होंने दोनों फाइनल्स में कुल चार पदक अपने नाम किए।

अनुष्का ने फाइनल में 461.0 का स्कोर किया, जिसमें खड़े होकर शूटिंग करते हुए अपनी 35वीं शॉट पर परफेक्ट 10.9 भी शामिल था। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 585-31x स्कोर किया था और फाइनल में 6.1 अंकों की बढ़त के साथ स्वर्ण हासिल की। एआईएन की अनास्तासिया सोरोकीना 454.9 (क्वालिफिकेशन: 580-23x) के साथ रजत पर रहीं, जबकि उनकी साथी मारिया क्रुगलोवा ने 444.0 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। एआईएन की ही अनास्तासिया गोरुखोवा चौथे स्थान पर 434.3 अंकों के साथ रहीं।

अन्य फाइनलिस्ट्स में भारत की महित संधू 422.7 के साथ पांचवें, क्रोएशिया की अनामारिजा तुर्क 408.9 के साथ छठे, भारत की प्राची गायकवाड़ 399.3 के साथ सातवें और स्लोवाकिया की कामिला नोवोतना 399.2 के साथ आठवें स्थान पर रहीं।

पुरुषों के जूनियर 50 मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन फाइनल में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप निंगबो के रजत विजेता एआईएन के दिमित्री पिमेनोव ने 461.0 स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। भारत के एड्रियन कर्माकर ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन 455.9 अंकों के साथ रजत पर संतोष करना पड़ा। एआईएन के कामिल नुरियाख्मेतोव ने 441.0 के स्कोर से कांस्य हासिल किया।

क्रोएशिया के डार्को टोमासेविक 430.3 के साथ चौथे, भारत के वेदांत नितिन वाघमारे 420.9 के साथ पांचवें, एआईएन के इयारोस्लाव क्लिमिन 408.0 के साथ छठे रहे। भारत के सामी उल्लाह खान (393.0) सातवें और स्लोवाकिया के लुकास होरिनेक (386.6) आठवें स्थान पर रहे।

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुष (स्टेज 1 क्वालिफिकेशन) में भारत ने दबदबा बनाए रखा। सूरज शर्मा ने 287-7x स्कोर कर एआईएन के अलेक्ज़ांद्र कोवालेव के साथ शीर्ष स्थान साझा किया। भारत के समीर गुलिया (286-9x), अभिनव चौधरी (284-8x), मुकेश नेलावली (283-10x) और जतिन (282-5x) तीसरे से छठे स्थान तक रहे। स्टेज 2 के बाद प्रत्येक देश से केवल तीन खिलाड़ी ही फाइनल में जगह बना पाएंगे, जिससे प्रतियोगिता और कड़ी हो गई है।

भारत के गौरव देसाले (572-17x) आठवें और रोहित कन्यन (570-21x) दसवें स्थान पर रहे। महिलाओं में मेल्विना एंजेलिन जोएल ग्लैडसन (572-19x) नौवें और आध्या अग्रवाल (563-12x) बारहवें स्थान पर रहीं।

भारत चार स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। एआईएन तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Powered By Sangraha 9.0