11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप: श्रीहरि नटराज ने जीते दो रजत पदक

28 Sep 2025 21:46:31
11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप: श्रीहरि नटराज ने जीते दो रजत पदक


अहमदाबाद, 28 सितम्बर (हि.स.)। भारत के युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने अहमदाबाद में चल रही 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए। बेंगलुरु के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 1:48.47 सेकंड का समय निकालकर चीन के हैबो जू (1:46.83) से पीछे रहते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में भी उन्होंने 25.46 सेकंड में रेस पूरी की और चीन के गुकैलाई वांग (25.11 सेकंड) से मामूली अंतर से हारकर रजत पदक हासिल किया।

महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भारत की धिनिधि देसिंघु ने 2:02.97 मिनट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा में वह पाँचवें स्थान पर रहीं।

भारत के मुख्य कोच निहार अमीन ने श्रीहरि के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि पहले दिन लगातार दो पदक जीतना ऐतिहासिक है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीहरि रिले स्पर्धा में भी पदक जीत सकते हैं। कोच ने यह भी बताया कि मध्यम दूरी की फ्रीस्टाइल पर ध्यान केंद्रित करने से श्रीहरि आने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0