करूर, 28 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलनाडु वेत्री कलागम (टीवीके) पार्टी नेता जोसेफ विजय की रविवार को हुई रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं हैं। 50 से अधिक घायल विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
रविवार शाम करीब 7 बजे करूर के वेलुसामीपुरम इलाके में अभिनेता से नेता बने तमिलनाडु वेत्री कलागम (टीवीके) पार्टी प्रमुख जोसेफ विजय की वेलिचम वेलियेरु नामक चुनावी रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 50 से अधिक लोग घायल लोगों का इलाज जारी है।
आर्थिक मदद और जांच की घोषणा
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आदेश दिया।राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज अरुणा जगतीशन की अगुवाई में एक सदस्यीय दल का गठन किया है।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने जताया शोकराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
जबकि जोसेफ विजय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि घटना से उनका दिल टूूट गया है और इससे उन्हें असहनीय पीड़ा पहुंची है।उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
एआईएडीएमके महासचिव और पार्टी नेता एडप्पादी पलानीस्वामी ने शोक संदेश जारी कर कहा कि करूर की एक चुनावी सभा में हुई भगदड़ में 39 से ज़्यादा लोगों की मौत और कई अन्य के बेहोश होने की खबर बेहद दुखद है। पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री विजयभास्कर को सरकारी अस्पताल जाकर वहाँ भर्ती लोगों की मदद का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV