- भोपाल में तेलुगू सांस्कृतिक परिषद के बथुकम्मा उत्सव में में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. मुरूगन
भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.) । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. आर. मुरुगन रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित श्री शारदा मंदिर में आयोजित बथुकम्मा उत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने सभी को बथुकम्मा उत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा कि फूलों के उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला यह त्यौहार देश और दुनिया के महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को बढ़ावा दे रही है। इसी के अंतर्गत विभिन्न भाषाई संगम अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जा रहे हैं। काशी में आयोजित होने वाला तमिल संगम इसका एक उदाहरण है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन ने परिसर में स्थित मां शारदा मंदिर में पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, विधायकगण भगवान दास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी. नरहरि सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत