गाजा सिटी, 28 सितम्बर (हि.स.)। हमास के सशस्त्र धड़े इज्जुद्दीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि संगठन ने अपने कब्जे में मौजूद दो इजराइली बंदियों से संपर्क खो दिया है। इस परिस्थिति में उसने इजराइल से अपील की है कि गाजा सिटी में हवाई हमले और सैन्य अभियान को 24 घंटे के लिए रोक दिया जाए, ताकि बंदियों को खोजने का प्रयास किया जा सके।
ब्रिगेड का कहना है कि पिछले 48 घंटों में गाजा सिटी के दक्षिणी हिस्सों में इजराइली सेना की कार्रवाई के चलते संपर्क टूट गया। संगठन ने चेतावनी दी कि दोनों बंदियों की जान गंभीर खतरे में है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहराया कि उनका देश हमास के खिलाफ “अंतिम लड़ाई” जारी रखेगा। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 66,000 से अधिक लोग इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं।
यह युद्ध 07 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले से शुरू हुआ था, जिसमें इजराइल में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 251 को बंधक बना लिया गया था। वर्तमान में 47 बंधक अब भी गाजा में कैद बताए जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय