पटना, 28 सितंबर (हि.स.)। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रविवार को अपने 2025 के पदाधिकारियों के चुनाव के नतीजे घोषित किए, जिसमें हर्षवर्धन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बीसीए में इस पद पर आसीन होने वाले 24 वर्षीय हर्षवर्धन सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं।
हर्षवर्धन ने मात्र 24 वर्ष की आयु में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है। उनका चुनाव बीसीए के नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव है, जो बिहार में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था में नई ऊर्जा का संचार करता है। हर्षवर्धन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष चुने जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दोनों है।
बीसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा, इतनी कम उम्र में यह जिम्मेदारी मिलने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सबसे युवा अध्यक्ष होना गर्व और कर्तव्य की भावना दोनों से जुड़ा है।'' उन्होंने आगे कहा, ''अपनी टीम के साथ मिलकर हम बिहार क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।''
इसके अलावा प्रिया कुमारी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, जबकि जियाउल आरेफिन सचिव पद की जिम्मेदारी सभांलेंगे। अभिषेक नंदन कोषाध्यक्ष और रोहित कुमार संयुक्त सचिव पद का कार्यभार संभालेंगे। रविवार को परिणाम घोषित होने के साथ ही बाकी सभी पदाधिकारी भी निर्विरोध चुने गए। राजेश कुमार को प्रबंध समिति का सदस्य (जिला प्रतिनिधि) तथा ज्ञानेश्वर गौतम को शासी परिषद का सदस्य चुना गया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने एक बयान में कहा, बिहार क्रिकेट के सभी हितधारकों द्वारा दिखाए गए विश्वास और समर्थन से हम अभिभूत हैं। हमारी सामूहिक प्राथमिकता जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करना, मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण करना और राज्य भर में युवा और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए अधिक अवसर पैदा करना होगा। हम सब मिलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
चुनाव सेवानिवृत्त आईएएस एम. मोदासिर की देखरेख में आयोजित और घोषित किए गए, जिन्होंने निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह