दशहरा पर भारत की पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग की शुरुआत, 12 को फाइनल

28 Sep 2025 14:59:31
एपीएल


नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। दशहरा के अवसर पर दो अक्टूबर को भारत में पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) की शुरुआत होने जा रही है। यह लीग 12 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इसमें छह टीमें दो राउंड-रॉबिन चरणों में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। इसके बाद 12 अक्टूबर को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

दशहरा के दिन तीरंदाजी प्रीमियर लीग के शुभारंभ पर उत्साह व्यक्त करते हुए लीग के निदेशक अनिल कामिनेनी ने कहा कि एपीएल की शुरुआत के लिए दशहरे से अधिक प्रतीकात्मक और शुभ दिन कोई हो ही नहीं सकता, यह त्योहार भारतीय संस्कृति की गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी प्रीमियर लीग महज एक लीग नहीं है, यह भारत की विरासत का उत्सव है, जो ओलंपिक गौरव के दृष्टिकोण से जुड़ा है।

प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन वन 2 से 6 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सभी छह टीमें पृथ्वीराज योद्धा (दिल्ली), माइटी मराठा (महाराष्ट्र), काकतीय नाइट्स (तेलंगाना), राजपुताना रॉयल्स (राजस्थान), चेरो आर्चर्स (झारखंड) और चोला चीफ्स (तमिलनाडु) देर शाम को होने वाले मैचों की श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। राउंड रॉबिन 2 सात से 11 अक्टूबर तक उसी प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक टीम प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कई मैच खेलेगी।

टूर्नामेंट का समापन 12 अक्टूबर को नॉकआउट चरणों के साथ होगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे और पहला तीरंदाजी प्रीमियर लीग चैंपियन घोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले एपीएल में विश्व स्तरीय प्रतिभाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसमें दीपिका कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम जैसी भारत की अग्रणी तीरंदाज विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी माइक श्लोएसर और एंड्रिया बेसेरा, तथा ओलंपियन ब्रैडी एलिसन और एलेजांद्रा वालेंसिया जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Powered By Sangraha 9.0