गांधीनगर, 28 सितंबर (हि.स.)। गुजरात के अमरेली जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अवैध वन्यजीव संबंधी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वर्सड़ा गांव के पास पुलिस ने व्हेल मछली की उल्टी यानी एम्बरग्रीस का बड़ा जखीरा बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है।
एसओजी के पीआई आर.डी. चौधरी और उनकी टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग व्हेल मछली की उल्टी का अवैध सौदा करने वाले हैं। इस आधार पर पुलिस ने वर्सड़ा गांव के बस स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया। वहां संदिग्ध हरकत करते एक शख्स को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास छोटे-बड़े कुल 40 टुकड़ों में 2.199 किलोग्राम वजन की व्हेल मछली की उल्टी मिली।
व्हेल मछली की उल्टी, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एम्बरग्रीस कहा जाता है, यह विदेशों में महंगे परफ्यूम उद्योग में इस्तेमाल होती है। यह पदार्थ इतना कीमती है कि वैश्विक स्तर पर इसकी भारी मांग रहती है। भारतीय कानून के अनुसार इसका व्यापार और तस्करी अपराध है, क्योंकि यह वन्यजीव संरक्षण कानून के दायरे में आता है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम रवि नरेशभाई भास्कर (निवासी भावनगर) बताया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यह जखीरा बगसरा इलाके में बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपित से व्हेल मछली की उल्टी के अलावा एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपित के पास से कुल मिलाकर 2 करोड़ 20 लाख 25 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।
इस पूरे ऑपरेशन में एसओजी की त्वरित कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है कि वह कब से इस अवैध कारोबार में शामिल था और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।
अमरेली जिले के जंगल और समुद्री क्षेत्रों में ऐसी अवैध गतिविधियां न फैलें, इसके लिए पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी है। हालिया कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि वन्यजीव संबंधी अवैध व्यापारियों के लिए अब अमरेली सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/ अभिषेक गोंडलिया/ अभिषेक बारड
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad