नेपाल अंतरिम सरकार के ऊर्जा मंत्री अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भारत जाएंगे

28 Sep 2025 18:47:31
नेपाल के ऊर्जा मंत्री कुलमान घीसिंग को भारत भ्रमण का निमंत्रण देते भारतीय राजदूत


काठमांडू, 28 सितंबर (हि.स.)। नेपाल अंतरिम सरकार के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री कुलमन घीसिंग अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भारत भ्रमण पर जाएंगे।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना तथा संचार मंत्री जगदीश खरेल ने बताया कि नई दिल्ली में 27 से 30 नवंबर तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की आठवीं बैठक में शामिल होंगे। अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ऊर्जा मंत्री घीसिंग के भारत भ्रमण को मंजूरी दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0