(अपडेट) महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश से कई इलाके पानी में डूबे, प्रशासन अलर्ट

28 Sep 2025 14:09:31
फोटो: भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव का दृश्य


मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और अधिकांश इलाके पानी में डूब गए हैं। आपातकालीन प्रबंधन विभाग की सूचना के बाद संबंधित जिलों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है।

आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने आज बताया कि मुंबई के आस पास और मराठवाड़ा में मूसलाधार बारिश जारी है। इसके फलस्वरुप जायकवाड़ी, सीना कोलेगांव, कोयना और गोसीखुर्द सहित प्रमुख बांधों से पानी छोडऩा शुरू कर दिया है, जिससे ग्रामीण सहित कई इलाके पानी से घिर गए हैं। जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जायकवाड़ी बांध से गोदावरी नदी में 1.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि सीना नदी पर बने बांधों से 60,000-75,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। विदर्भ में, प्रशासन ने गोसीखुर्द बांध के 19 गेट खोल दिए, जिससे नदी किनारे के निवासियों को हाई अलर्ट पर रखा गया। इससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और नदियां खतरे के निशान के पास बह रही है। नदियों का जलस्तर बढऩे से बाढ़ का पानी खेतों के साथ -घरों में भी घुस गया है और कई जगह ग्रामीण पानी में फंस गए हैं। इन सभी को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नौसेना की मदद से बचाया जा रहा है।

मुंबई में आज रही मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ, जिससे यात्रियों को गोरेगांव पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, विक्रोली-छेड़ा नगर और अमर महल-सायन के बीच पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे और दादर में तिलक ब्रिज सहित प्रमुख मार्गों पर जाम का सामना करना पड़ा। अंधेरी सबवे, जो लगभग दो फीट पानी में डूबा हुआ था। सुबह के अधिकांश समय बंद रहा, लेकिन पानी कम होने के बाद इसे फिर से खोल दिया गया। पुलिस ने यात्रियों को जलभराव वाले रास्तों से बचने की सलाह दी है। मलाड से दहिसर और टोल प्लाजा तक दक्षिण की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात धीमी गति से चल रहा है। आज सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला कलेक्टरों के साथ मराठवाड़ा और सोलापुर में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और उन्हें भोजन, आश्रय और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0