चंडीगढ़, 28 सितंबर (हि.स.)। काउंटर इंटेलिजेंस की अमृतसर शाखा ने पाकिस्तान से संबंधित सीमा पार नशा तस्करी के मॉड्यूल का पर्दाफाश करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि अमृतसर के अटारी निवासी आकाशदीप सिंह उर्फ़ टोनी और अमृतसर के बासरके भैणी निवासी पवनबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद करने के अलावा एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है, जिसका उपयोग वे खेप पहुंचाने के लिए कर रहे थे।
डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों तस्कर सीमा पार से नशे की खेप ड्रोन के माध्यम से भेज रहे तस्कर राणा किंग के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सीआई अमृतसर की टीमों को किसी स्रोत से सीमा क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नशा हासिल करने की ठोस जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि तेज़ कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और दोनों आरोपितों को मनु अस्पताल के पास छेहरटा-सन्न साहिब रोड, अमृतसर में उस समय घेर लिया, जब वे छेहरटा क्षेत्र में दूसरी पार्टी को खेप पहुंचाने जा रहे थे।
डीजीपी ने कहा कि पूरे मॉड्यूल को बेनकाब करने के लिए इस मामले में जांच की जा रही है, इसलिए आने वाले दिनों में और बरामदगी होने की संभावना है।
इस संबंध में पुलिस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा