कुसुमगर लिमिटेड ने 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दाखिल किया डीआरएचपी

29 Sep 2025 16:40:31
आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 29 सितंबर (हि.स)। कुसुमगर लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। इसके शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक मुंबई स्थित इंजीनियर्ड फैब्रिक निर्माता कंपनी का 2 रुपये अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा बिक्री की पेशकश पर आधारित है, जिसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है। इसमें प्रमोटरों, सिद्धार्थ योगेश कुसुमगर, सपना सिद्धार्थ कुसुमगर और सिद्धार्थ योगेश कुसुमगर एचयूएफ के 650 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है।

कुसुमगर लिमिटेड का आईपीओ की पूरी आय, प्रस्ताव व्यय को छोड़कर, प्रमोटरों, यानी विक्रय करने वाले शेयरधारकों को जाएगी, जबकि कंपनी को अपने पहले सार्वजनिक निर्गम के जरिए कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी। आईपीओ लॉन्च का मुख्य उद्देश्य उक्त बिक्री प्रस्ताव को क्रियान्वित करना और शेयरों को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध करना है। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों के द्वारा सदस्यता आरक्षण भी शामिल है, और कर्मचारी आरक्षण वाले हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट भी दी जा रही है।

मुंबई स्थित इंजीनियर्ड फैब्रिक निर्माता कुसुमगर लिमिटेड की स्‍थापना 1990 में हुई। ये कंपनी बुने हुए लेपित और लैमिनेटेड सिंथेटिक कपड़ों का निर्माता है, जिन्हें इंजीनियर्ड फ़ैब्रिक्स कहा जाता है। यह कंपनी पॉलियामाइड्स, पॉलिएस्टर फिलामेंट्स और पॉलीयूरेथेन केमिस्ट्री पर केंद्रित इंजीनियर्ड फैब्रिक्‍स और समाधान प्रदान करती है, जो इसके ग्राहकों की उच्च-प्रदर्शन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। ये कंपनी मुख्य रूप से चार बाजार खंडों, एयरोस्पेस और रक्षा फ़ैब्रिक, एयरोस्पेस और रक्षा समाधान, औद्योगिक और ऑटोमोटिव फ़ैब्रिक, और आउटडोर और लाइफस्टाइल फैब्रिक के लिए उत्पाद बनाती है।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0