नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पंजाब के मुख्य सचिव, होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन के मुख्य विस्फोटक नियंत्रक को नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में एलपीजी टैंकर विस्फोट की घटना के पीड़ितों के संबंध में जारी किए गए हैं। आयोग ने इस मामले पर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
एनएचआरसी ने पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में एलपीजी टैंकर विस्फोट के पीड़ितों द्वारा अपने घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण में कथित संघर्ष का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से 15 दिन के भीतर जवाब तलब किया है।
एनएचआरसी ने कहा कि विस्फोट में सात लोगों की मौत हुई थी और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था। आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रभावित परिवार अभी भी अपने घर और दुकानें पुनर्निर्मित करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट में विस्फोट पीड़ितों और उनके परिवारों के सामने आने वाली चुनौतियों और आघात का भी उल्लेख किया गया है।
एनएचआरसी ने कहा कि आयोग ने मामले को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन मानते हुए पंजाब के मुख्य सचिव, होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) के मुख्य विस्फोटक नियंत्रक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में जांच की वर्तमान स्थिति और प्रभावित परिवारों को दिए गए मुआवजे का विवरण शामिल करने को कहा गया है।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर