मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी प्रह्लाद की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया नरसिंहपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रह्लाद सिंह पटेल तथा पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की माता यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया।
वे पिछले एक हफ्ते से बीमार थीं और जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। यह जानकारी मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी। मंत्री पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया है कि मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूज्यनीय माता जी ने श्रीधाम (गोटेगांव) में रात्रि 3:20 बजे बजे अंतिम सांस ली। मां ने मां को अपनी गोद में स्थान दिया। परिजनों ने बताया कि अंतिम यात्रा आज गोटेगांव स्थित निज निवास से मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मंत्री प्रह्लाद पटेल की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रह्लाद सिंह पटेल की माताजी को माता रानी चरणों में स्थान दे और उन्हें मोक्ष प्रदान करें। उनका निधन 88 साल में हुआ है। प्रह्लाद सिंह पटेल और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।______________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर