पीकेएल-12: अंकित दहिया की धाक, गुजरात जायंट्स की पहली जीत

29 Sep 2025 23:50:31
पीकेएल-12


चेन्नई, 29 सितम्बर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (सीजन-12) के 53वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ते हुए यूपी योद्धाज को 33-27 से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे डेब्यू मैच खेल रहे रेडर अंकित दहिया, जिन्होंने शानदार डिफेंस करते हुए हाई फाइव पूरा किया और आठ अंक जुटाए।

गुजरात ने नौ मैचों में लगातार पांच हार के बाद पहली जीत दर्ज की और अब उनके चार अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, यूपी योद्धाज को नौ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात की ओर से राकेश (6 अंक) और शादलू (8 अंक) ने भी अहम योगदान दिया। वहीं, यूपी के लिए भवानी राजपूत (8 अंक) और गगन गौड़ा (6 अंक) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी।

पहले हाफ में राकेश और शादलू के सुपर रेड्स की बदौलत गुजरात ने 21-16 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में यूपी ने वापसी की कोशिश की, मगर अंकित दहिया के दमदार टैकल्स और आखिरी पलों की सटीक रणनीति से गुजरात ने 33-27 से जीत सुनिश्चित की।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0