नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा शहर और आसपास के इलाकों में किए संचार कंपनियों की सर्विस से जुड़े स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) में एयरटेल ने सभी प्रमुख मापदंडों पर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि बीएसएनएल सबसे कमजोर साबित हुआ। यह नतीजे अगस्त महीने के हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर) में एयरटेल और वीआईएल (वोडाफोन-एयरटेल) ने 100 प्रतिशत, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने 99.64 प्रतिशत और बीएसएनएल ने मात्र 64.25 प्रतिशत दर्ज किया। कॉल सेटअप समय (सीएसटी) में एयरटेल ने 0.69 सेकेंड के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि बीएसएनएल 3.39 सेकेंड पर सबसे पीछे रहा। ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर) में एयरटेल शून्य पर रही, वीआईएल और आरजेआईएल ने 0.18 प्रतिशत और 0.79 प्रतिशत दर्ज किए, वहीं बीएसएनएल 6.90 प्रतिशत पर रहा।
स्पीच क्वालिटी (मीन्स ओपिनियन स्कोर – एमओएस) में एयरटेल 4.37, वीआईएल 3.97, आरजेआईएल 3.84 और बीएसएनएल 2.35 पर रहा। औसत डाउनलोड स्पीड में एयरटेल ने 184.53 एमबीपीएस, वीआईएल ने 144.54 एमबीपीएस, आरजेआईएल ने 28.16 एमबीपीएस और बीएसएनएल ने 3.30 एमबीपीएस हासिल किए। अपलोड स्पीड में एयरटेल 25.83 एमबीपीएस, वीआईएल 20.35 एमबीपीएस, आरजेआईएल 11.55 एमबीपीएस और बीएसएनएल 3.47 एमबीपीएस पर रहा। लेटेंसी में एयरटेल और वीआईएल ने 18.30 एमएस, आरजेआईएल ने 29.45 एमएस और बीएसएनएल ने 31.10 एमएस दर्ज किए।
यह परीक्षण 11 से 14 अगस्त 2025 के बीच 346.9 किलोमीटर के शहरी ड्राइव, 12 हॉटस्पॉट स्थानों, 1.7 किलोमीटर पैदल परीक्षण और एक स्थान पर इंटर-ऑपरेटर कॉलिंग को कवर करने कि लिए किया गया था। परीक्षण में करहल, जसवन्तनगर, बैदपुरा, बसरेहर, बकेवर, महेवा, अहेरीपुर, चकर नगर समेत इटावा रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, सैफई मेडिकल कॉलेज और कई अन्य संस्थान को शामिल किया गया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर