जेलेंस्की का प्रस्ताव: रूस से निपटने के लिए साझा एयर डिफेंस शील्ड बनाएं सहयोगी देश

29 Sep 2025 21:52:32
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की


वारसॉ, 29 सितम्बर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हवाई खतरों से निपटने के लिए सहयोगी देशों के साथ एक संयुक्त एयर डिफेंस शील्ड बनाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने सोमवार को वारसॉ सिक्योरिटी फोरम को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि पोलैंड सहित सभी साझेदार देशों को इस क्षेत्र में साझा सुरक्षा ढांचा तैयार करना चाहिए।

जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन हर तरह के रूसी ड्रोन और मिसाइलों का मुकाबला कर सकता है। यदि हम क्षेत्रीय स्तर पर मिलकर काम करें तो हमारे पास पर्याप्त हथियार और उत्पादन क्षमता होगी।” यूक्रेन पहले ही पोलिश सैनिकों और इंजीनियरों को ड्रोन विरोधी तकनीक पर प्रशिक्षण देने की घोषणा कर चुका है।

रोमानिया ने भी नए यूरोपीय संघ रक्षा फंडिंग मैकेनिज्म के तहत यूक्रेन के साथ मिलकर ड्रोन निर्माण की योजना बनाई है। रोमानियाई रक्षा मंत्री इयोनुत मोस्तेनऊ ने बताया कि सोमवार को यूक्रेन सीमा से लगे तुलेचा काउंटी में नए ड्रोन के अवशेष मिले हैं।

जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने सम्मेलन में कहा, “यूरोप और यूक्रेन की रक्षा उद्योग को और नज़दीकी और प्रभावी ढंग से साथ काम करना होगा। यूरोपीय संघ को इस दिशा में अधिक लचीला नियामकीय ढांचा उपलब्ध कराना चाहिए।”

पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिश ने चेतावनी दी कि यदि ईयू और यूक्रेन मिलकर काम नहीं करेंगे तो ड्रोन और मिसाइल डिफेंस सिस्टम में गंभीर खामियां रह जाएंगी। वहीं पिस्टोरियस ने यह भी स्पष्ट किया कि तथाकथित “ड्रोन वॉल” का निर्माण जल्द पूरा होना संभव नहीं है और इसे कई वर्षों का समय लग सकता है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0