बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने जीता कटरा मानसून क्रिकेट कप का खिताब

29 Sep 2025 19:35:33
विजेताआं काे टराफी भेंट करते मुखय अतिथि््


कटरा, 29 सितंबर (हि.स.)। कटरा में खेले गए मानसून क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर कटरा क्रिकेट क्लब को 13 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इसमें हुए टॉस में बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित ने 48, राजेंद्र ने 28, सुंदर ने 25 रन बनाए जबकि अतिरिक्त से 8 रन जुड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटरा क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और 13 रनों से हार गई। कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने 35, हिमालय ने 36, रंजीत ने 12 और अंशुमान ने 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में बाबा आगार जितो की ओर से जगत ने 2, जितेंद्र ने 2, विकास और रोहित ने 1-1 विकेट लिया। वहीं कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदीप ने 4 विकेट झटके।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा और स्पोर्ट्स स्टेडियम कटरा के निदेशक ध्रुव गुप्ता प्रेस क्लब कटरा के प्रधान अरुण शर्मा, भाजपा नेता मनोज शर्मा, रणजीत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने विजेता टीम को 50,000 की पुरस्कार राशि वितरित की जबकि उपविजेता रही टीम को 11000 पुरस्कार राशि दी।

इस दौरान मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजेंद्र को मिला। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब भी राजेंद्र को दिया गया जबकि बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड प्रदीप को मिला। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। इस अवसर पर विधायक बलदेव राज शर्मा ने विजेता टीम को 3 लाख की राशि और खेल किट देने की घोषणा की। साथ ही स्पोर्ट्स अकादमी कटरा के अनूप बाबा को इतने शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

Powered By Sangraha 9.0